छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
संजय ठाकुर
मधुबन (मऊ):मधुबन तहसील क्षेत्र अन्तर्गत खीरीकोठा-उफरौली बाईपास मार्ग स्थित शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत जहां छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वहीं छात्राओं, अभिभावकों व क्षेत्रवासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण हुआ।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर कार्यक्रम में जगन्नाथ मेमोरियल टेस्ट द्वारा शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय मधुबन के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन में गोरखपुर से आए कई रोगों के विशेषज्ञ डा. उपेंद्र सिंह,डा. सलमान आदि चिकित्सकों ने छात्राओं, अभिभावकों समेत क्षेत्र के सैकड़ो लोगों का अस्थमा, एनर्जी, हृदय रोग, गठिया,शुगर, ब्लड प्रेशर, थाईराइड आदि बिमारियों का निःशुल्क जांच किया गया। इन रोगों से बचने के लिए कई तरह का सुझाव दिया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था होने से लोगों ने संस्था के प्रबंधक धीरेंद्र सिंह व प्रचार्या सुनिता सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनिता, उमेश, साक्षी, रूचि, नीलम, हृदयनारायण, राजन मल्ल, कविता, मुन्ना राजभर, सुरेश मल्ल, सिंटू आदि उपस्थित रहे।