बहादुरगंज में निर्मल पंचायती अखाड़ा की पेशवाई में शामिल संत रथ पर सवार
तारिक खान
प्रयागराज। ध्वज-पताका की अद्भुत छटा, भांगड़ा-गिद्दा के मनोरम नृत्य के बीच भगवा वस्त्रधारी महात्माओं का कारवां सड़क पर निकला तो लोगों की आस्था हिलोर मारने लगी। श्रद्धा व भक्तिभाव से ओतप्रोत नर, नारी एवं बच्चों के शीश संतों के आगे स्वत: झुक गए। सड़क के किनारे, घरों की छतों पर खड़े लोगों ने संतों पर पुष्पवर्षा करके हाथ जोड़कर आशीष लिया। मौका था श्रीपंचायती अखाड़ा नया उदासीन की पेशवाई का। बैंडबाजा, ध्वज-पताका के साथ पैदल चल रहे महात्मा एवं चांदी के सिंहासन पर आसीन महामंडलेश्वरों पर सबकी आंखें टिकी रहीं।
अखाड़ा की पेशवाई गुरुवार की सुबह मुट्ठी गंज स्थित मुंशीराम बगिया से आरंभ हुई। पेशवाई में सबसे आगे अखाड़ा के आराध्य श्रीचंद्र भगवान की चांदी की पालकी चल रही थी। पालकी के पीछे अखाड़ा की ध्वज-पताकाएं तथा महात्माओं का लंबा काफिला था। फूलों से सजे रथ पर चांदी के सिंहासन पर अखाड़ा के महामंडलेश्वर सूरजमुनि, महामंडलेश्वर डॉ. शांतानंद विराजमान रहे।
इनके अलावा अखाड़ा के मुखिया महंत भक्तराम, महंत धुनि दास, महंत अग्रदास, महंत मंगलमुनि, महंत चंद्रमुनि पेशवाई की शोभा बढ़ा रहे थे। विभिन्न मार्गों से होता हुआ कारवां त्रिवेणी रोड बांध होते हुए सेक्टर 16 स्थित अखाड़ा के शिविर पहुंचा।
वहां आराध्य की पालकी को पूजन करके धर्मध्वजा के पास स्थापित किया गया। इसके बाद महात्मा अपना शिविर दुरुस्त करने में जुट गए।