वाराणसी – कलाकृति बनाने वाले कलाकारों को पारिश्रमिक न मिलने से क्षुब्ध कलाकृतिकारो ने दिया ज्ञापन
आर के गुप्त
वाराणसी। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान बीएचयू व काशी विद्यापीठ के रेत कलाकृतिकारो द्वारा घाट किनारे व बनारस मे जगह जगह बनाये गये कलाकृति का पारिश्रमिक ना मिलने से क्षुब्ध होकर गुरूवार अम्बेडकर पार्क से रैली निकालकर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी किया और धरने पर बैठ गये।
धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए बीएचयू के एमएफए के छात्र संदीप प्रजापति ने कहा कि हम सभी कलाकृतिकारो ने प्रवासी भारत दिवस के दौरान अपने अपने विचारो को रेत के माध्यम से अभिव्यक्त किया। लेकिन हमे उसका कोई रिजल्ट नही मिला ना ही कोई पारिश्रमिक मिला। जबकि कलाकृति के एवज मे हर कलाकारो को 2000 रूपये देने का वादा किया गया था और इस पर रखे गये प्रतियोगिता मे प्रथम को 50,000 द्वितीय 25,000, तृतीय15,000, और सान्त्वना पुरस्कार 5,000 रूपये का पुरस्कार रखा गया था। पर अभी तक ना तो पुरस्कार मिला ना ही पारिश्रमिक मिला।
इसके लिए काशी विद्यापीठ के जिम्मेदार प्रवक्ता शशिकान्त तिवारी और मंजुला चतुर्वेदी के पास कई बार दत्तक दिया गया। पर कोई फायदा नही हुआ मजबूरन हमलोगो को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन देना पड़ा। कलाकारो ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जिम्मेदार लोगो से मेरा पारिश्रमिक दिलवाया जाय। नेतृत्व संदीप प्रजापति ने तथा रैली मे प्रमुख रूप से ईश्वर दयाल, कुसुम, अखिलेश चौहान, सिंकू कुमार, बांके लाल, मुकेश प्रसाद, शिव केसरी, आकाश वर्मा रवि यादव, अनामिका सिंह, गौरव पाठक, श्रुति मौर्या, ज्योतिका मौर्य, अन्नपूर्णा मल्ल, बृजेश राय, राजन राव, समीर सिंह, आकांक्षा, श्वेता मौर्य, खुशबू सिंह, काजल सिंह, विवेक रंजन आदि सैकड़ो छात्र शामिल रहे।