सर्राफा दुकान की शटर तोड़कर ढाई लाख का माल चोरी
प्रत्यूष मिश्रा
दुकान में रखे 15 हजार नगद समेत सोने-चांदी के जेवर गायब
रात को एक बजे के बाद चोरों ने अंजाम दी घटना
पुलिस मौके पर पहुंची, अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गायत्री नगर स्थित सर्राफा दुकान में बैठा रघुवीर सोनी और अस्त-व्यस्त पड़ा सामान
बांदा। शहर के बबेरू रोड स्थित गायत्री नगर मुहल्ले में एक सर्राफा दुकान को रविवार की रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। आधी रात को शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए और वहां रखी 15 हजार रुपए नगदी समेत तकरीबन ढाई लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह पड़ोसियों ने देखा तो दुकान मालिक को मोबाइल पर सूचना दी। पुलिस ने मौक का मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गायत्री नगर मुहल्ला निवासी रघुवीर सोनी पुत्र राजकुमार सोनी अपने घर से कुछ ही दूरी पर बलवंत सिंह के मकान में किराए पर लेकर सर्राफा की दुकान करता है। तकरीबन दो वर्षों से वह दुकान चला रहा है। तकरीबन चार दिनों तक वह एक निमंत्रण में शामिल होने के लिए बिलासपुर गया हुआ था। रविवार की शाम को वह अपने घर लौटा और तकरीबन आधे घंटे तक दुकान पर बैठा रहा। इसके बाद रघुवीर की पुत्री काजल दुकान पर बैठी रही और आठ बजे करीब दुकान बंद करवाने के बाद काजल भी अपने घर चली गई। आधी रात को पहले से घात लगाए चोरों ने शटर का ताला खोलने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इसके बाद चोरों ने शटर को तोड़ दिया और दुकान के अंदर जा घुसे। दुकान के अंदर घुसकर चोरों ने कांच के अंदर शोकेस में रखे सोने-चांदी के जेवर जिनमें सोने की कील लगभग 20 ग्राम, सोने के पैंडल 6 पीस, पुराना सोना, पुरानी चांदी 600 ग्राम, चांदी सजपावट की मूर्ति 600 ग्राम, चांदी की अंगूठी, चांदी की राखी 15 पीस के अलावा अन्य सामान के साथ दुकान पर रखे 15 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया और चुपचाप वहां से भाग निकले। सुबह होने पर पड़ोसियों ने दुकान का शटर टूटा हुआ और खुला देखा तो माजरा समझ गए और सर्राफा दुकान मालिक रघुवीर सोनी को मोबाइल के जरिए सूचना दी। रघुवीर मौके पर पहुंचा, देखा तो अलमारी खुला पड़ी हुई थी और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। रघुवीर ने नगर कोतवाली प्रभारी को सूचना दी। खबर पाकर नगर कोतवाल मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।