मदरसा परीक्षा : 11 केंद्रों पर सम्मिलित होंगे 6930 परीक्षार्थी
अंजनी राय
बलिया: मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष-2019 के लिए जनपद में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 11 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी और इसमें कुल 6930 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केंद्र नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज सिकंदरपुर, मदरसा दारूल उलूम सरकार आसी सिकंदरपुर, बाल विद्या भवन रतसड़, मदरसा फरोगे तालीम निस्वां बहेरी बलिया, शक्ति स्थल उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर महावल, हरखनाथ पाण्डेय उमावि हनुमानगंज, रामप्रवेश सिंह इण्टर कालेज, बनरहीं, मो0 शहबान मेमोरियल मुस्लिम इंटर कालेज नगरा, निर्मल बाबा इण्टर कालेज राघोपुर, बिलकिस माईनारिटी इंटर कालेज पिपरौली बड़ागांव व एचकेआईडीएल हाईस्कूल आमडरिया का निर्धारण किया गया है। परीक्षा नकलविहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी केन्द्रों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की 04 सदस्यीय सचल दल एवं सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण कुवंर सिंह इण्टर कालेज से किया जायेगा।
6 को बैठक करेंगे डीएम
मदरसा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर 06 फरवरी को जिलाधिकारी भवानी सिंह एक बैठक करेंगे। बैठक में समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहेंगे।