सहारा इंडिया परिवार ने शहीद सीआरपीएफ जवानों को दी श्रद्धांजलि
प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। जम्मू के पुलवामा में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सहारा इंडिया परिवार के सैकड़ों की संख्या में सदस्यों ने कैंडिल मार्च निकाला। जलती हुई मोमबत्तियां और आंखों में आंसू लेकर सहारा इंडिया परिवार के सदस्य वंदे मातरम और अमर शहीदों के नारे लगा रहे थे। अशोक स्तंभ तले सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों ने शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाईं। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आत्म शांति और शहीदों के परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
सहारा इंडिया परिवार के सदस्य मंगलवार को शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सहारा इंडिया कार्यालय पर जमा हुए। सैकड़ों सदस्य जलती हुई मोमबत्तियां हाथों में लेकर अशोक स्तंभ की की ओर चल पड़े। कैंडिल मार्च में शामिल लोग शहीदों की याद में नारे लगा रहे थे। वंदेमातरम के गगनभेदी नारे से पूरा इलाका गूंज उठा। सहारा इंडिया परिवार के सदस्य कैंडिल मार्च करते हुए अशोक स्तंभ तिराहे पर पहुंचे और वहां पर शहीदों की याद में जलती हुई मोमबत्तियां रखीं। इसके बाद सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से शहीदों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही शहीद के परिवारीजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।