बजट 2019 – नौकरीपेशा है तो मिलेगी 5 लाख तक आयकर में छुट, निवेश करेगे तो पायेगे इतनी छुट
आदिल अहमद
नई दिल्ली: चुनावी समर में बजट के माध्यम से गर्मी को राहत में बदलने वाली बारिश अब पूरी हो चुकी है। कैबनेट की मंजूरी के बाद बजट पर पियूष गोयल का भाषण अब ख़त्म हो चूका है। बजट में सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को बजट में बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए आयकर छूट की सीमा बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब पांच लाख रुपए तक की आय पर किसकी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा।
इसके साथ ही निवेश करने पर 6.5 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। तीन करोड़ मध्य वर्ग के लोगों को इससे फायदा मिलेगा। बता दें, आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की मांग कई बार से की जा रही थी। लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव होने की वजह से आयकर सीमा में छूट बढ़ाने की उम्मीद की जा रही थी। अभी तक यह सीमा ढाई लाख रुपए थी। इसके अलावा 40 हजार तक के बैंक ब्याज पर टैक्स नहीं देना होगा। पहले यह सीमा 10 हजार रुपए तक की थी। आयकर छूट की सीमा बढ़ाने के ऐलान के बाद सेंसेक्स में उछाला आया है।
इसके अलावा पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है। हालांकि, हम आपको बता दें, ‘ग्रेच्युटी का भुगतान (संशोधन) अधिनियम, 2018’ 29 मार्च 2018 से लागू कर दिया गया था। ग्रेच्युटी का भुगतान (संशोधन) अधिनियम 2018 जिसे लोकसभा ने 15 मार्च 2018 और राज्य सभा ने 22 मार्च 2018 को पारित किया था, उसे 29 मार्च 2018 से लागू कर दिया गया था। इसके तहत कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया था। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए इसका फिर जिक्र किया।