लूट के बाद पुलिस हुई सक्रिय बढ़ाई चौकसी
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। नगर के पंजाब एंड सिंध बैंक के बाहर खड़ी गाड़ी से तीन लाख पचास हजार रुपये की टप्पेबाजी के मामले में पीड़ित राम लच्छन व उसकी पुत्री भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कुन्ता अग्रवाल के आवास पहुँचे जहाँ उन्होने रोरो कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शुक्रवार को यहां आईं एसपी से मिलते हुए कुंता अग्रवाल ने घटना से अवगत कराया। उधर शनिवार को पुलिस ने बैंकों में चैकसी बढ़ा दी। सभी बैंकों में जाकर पुलिसकर्मियों ने बेवजह खड़े लोगों से पूछताछ की। शुक्रवार की देर शाम कोतवाली पहुंची एसपी पूनम से मिलकर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कुंता अग्रवाल ने वार्ता की।
बताया कि पंजाब एंड सिंध बैंक के बाहर कार से रामलक्षन के तीन लाख पचास हजार रूपए का बैग चोरी हो गया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सीओ प्रदीप कुमार यादव व कोतवाल दीपक शुक्ल को दो दिन के अंदर खुलाशा करने के निर्देश दे दिए हैं। ताकि पीड़ित व्यक्ति की लड़की की शादी में किसी प्रकार की कोई रूकावट न आ सके। इस दौरान उनके साथ संध्या अग्रवाल, राधा गर्ग, पुष्पा सिंघल, बिंदू, फूलमती सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। उधर घटना के बाद पुलिस ने भी बैंकों में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस ने अभियान चलाते हुए नगर के कई बैंकों का जायजा लिया और वहां बेवजह खड़े लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस की कार्रवाई से अफरातफरी का माहौल बना रहा।