विधायक, एसडीएम ने किया गौशालाओं की जमीन का स्थलीय निरीक्षण
फारुख हुसैन
ईसानगर (खीरी) मुख्यमंत्री के निर्दश पर तहसील धौरहरा क्षेत्र मे बन रही गौशालाओं का क्षेत्रीय विधायक, उपजिलाधिकारी धौरहरा, व खंड विकास अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर शीध्र निराश्रित पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए और संबंधित किसानों से किसी भी प्रकार की बाधा न डालने के लिए अपील की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर तहसील धौरहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबुरी के मजरा नरूपुर, बसंतापुर, व सुजानपुर, व महरिया मे किसानो को निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने के लिए पशुआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, उपजिलाधिकारी धौरहरा आशीष कुमार मिश्र व खंड विकास अधिकारी ईसानगर भीम जी उपाध्याय ने स्थलों का निरीक्षण कर काम कर रहे लोगो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विधायक ने बताया कि उक्त स्थलों के अलावा ईसानगर के कटौली व घाघरा नदी के पार तीन ग्राम सभाओं के लिए स्थल के लिए जगह चिन्हित की जा रही है शीघ्र ही क्षेत्र में निराश्रित पशुओं से किसानों को निजात मिल जायेगी। ईसानगर क्षेत्र के लिए लेखपालों की टीम जगह की तलाश कर रही है। वही एस डी एम धौंरहरा अशीष कुमार मिश्रा ने महरिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत गौशाला के लिए चिन्हित भूमि को शीघ्र खाली करवाकर गौशाला निर्माण के लिए अपने अधीनस्थों को निर्देश दिया।