महिला ने ज़मीन बेच जुटाये थे 13 लाख, एक ने किया ठगी, शिकायत पर पुलिस ने किया ठग को गिरफ्तार
फारुख हुसैन
ईसानगर (खीरी). थाना ईसानगर क्षेत्र के एक गांव में जमीन बेचकर जुटाए गये करीब 13 लाख रुपयों को थाना निघासन क्षेत्र के एक ठग द्वारा छल कपट करके महिला से ले लिए गए थे,जब उक्त महिला द्वारा अपने आपको ठगा जाने की जानकारी हुई तो महिला ने पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी को शिकायती पत्र दिया था, पुलिस अधीक्षक महोदया ने तत्काल थाना पुलिस को मुक़दमा पंजीकृत करके ठग को पकड़ने के आदेश दे दिए थे।जिसके बाद आदेश पाकर थाना पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत करते हुए ठग की तलाश शुरू करते हुए शनिवार की सुबह सिसैया चौराहे से पकड़कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पोंगवापुर मजरा सिरसी निवासी छेदाना पत्नी स्व.नंदू ने चकमुसेपुर निवासी सुधीर पुत्र रमेश से अपनी 14 बीघा जमीन चार जनवरी को 13 लाख रुपये में बेचकर रुपये ले लिए थे।जिसकी सूचना किसी तरह कमलेश पुत्र बाबू निवासी कुशहा थाना निघासन को मिल गई जो महिला से मिलकर बहला फुसलाकर छलकपट से रुपये हथिया कर फरार हो गया।जिसकी सूचना छेदाना ने पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदया से की थी जिसपर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करते हुए ठग कमलेश की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार की सुबह करीब सात बजे पीलीभीत बस्ती मार्ग के सिसैया चौराहे पर कमलेश के मौजूद होने की सूचना पाकर उप.निरीक्षक वेद व्यास,कांस्टेबल विशाल गौड़,सतेंद्र शर्मा तत्काल सिसैया चौराहे पर घेराबन्दी करके पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद कमलेश ने अपना गुनाह कबूल करते हुए 6 लाख 51 हजार रुपये पुलिस को सौंप दिए और बताया कि 4 लाख रुपये संजय मिश्रा आचार्य जी, निवासी नौरंगाबाद कोतवाली लखीमपुर के यहां रख दिये है एवं शेष रुपये खर्च हो गये है। खुलासे के बाद थाना पुलिस ने कमलेश को बरामद रुपयों के साथ कब्जे में लेकर जेल भेज दिया।