तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में एक की मौत दो घायल
फारुख हुसैन
मोहमदी खीरी- पसगवा कोतवाली क्षेत्र में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 11 वर्षीय बालिका की मौत हो गई दो गंभीर घायल हो गए।पसगवा कोतवाली क्षेत्र के बड़वारी मांग में गयादीन के लड़के के तिलक समारोह में तमंचे से हर्ष फायरिंग में गांव की ही रमेश चंद्र की पुत्री 11 वर्षीय मधु को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई तथा कमलेश कुमार की पुत्री उजाली उम्र 15 वर्ष तथा रोहित पुत्र रामलाल 25 वर्ष गंभीर घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पसगवा कोतवाली के कार्यवाहक थाना अध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका मधु का शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। फायर करने वाला गयादीन का रिश्तेदार बताया जाता है।जिसने देसी तमंचा से फायर किया जिसमें मधु की मौत हो गई हाई कोर्ट बराबर हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रहा है लेकिन ग्रामीण अंचलों में हर्ष फायरिंग से आए दिन घटनाएं हो रही हैं।तिलक समारोह में मौत की खबर सुनते ही खुशियां गमगीन माहौल में तब्दील हो गई।घायलों को थानाध्यक्ष पसगवां राकेश कुमार ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य पसगवां भेज दिया है पसगवा कोतवाली पुलिस ने यह भी बताया है।मृतका के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।