1008 मारुति नंदन महायज्ञ के चौथे दिन कृष्ण लीला में हुआ पूतना वध
मुकेश यादव
मधुबन (मऊ):मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर स्थित ब्रह्म बाबा के मंदिर प्रांगण में हो रहे। श्री श्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ मैं सुबह कृष्ण लीला रसायन कालीन रामलीला का पाठ किया जा रहा है मंगलवार को यज्ञ का चौथा दिन रहा जिसमें सुबह से अपराध तक यज्ञ के साथ कृष्ण लीला चलता रहा कृष्ण लीला ने भगवान श्री कृष्ण का कंस के दरबार में जेल के अंदर जन्म होता है,
जन्म होते ही कंस की जेल का सात फाटक खुल जाता है, और अर्ध रात्रि में कृष्ण के पिता वासुदेव कृष्ण को सूट में सुला कर जमुना नदी पार करते हुए गोकुल पधारते हैं ,कृष्ण को पहुंचा कर चले आते हैं । धीरे धीरे कृष्ण का नामकरण होता है फिर पूतना कृष्ण को उठाकर ले जाती है । और कृष्ण पूतना का वध कर देते हैं। इधर सायं कालीन राम लीला में रावण द्वारा ऋषियों से कर वसूल करना तथा ऋषियों को प्रताड़ित करना आदि। अगले दिन से यज्ञ देव को आहुतियां पड़ती रहेगी।