मऊ की प्रमुख खबरों पर एक नज़र

घोसी/मऊ: (रूपेंद्र भारती) चीनी मिल वर्कर्स यूनियन सीटू ने किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के गेट पर मंगलवार को जमानत अब्बास उर्फ़ भोलू की अध्यक्षता में एक जन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का जमकर आलोचना की गयी।

शुगर वर्कर्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव शिवाकांत मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहाकि प्रदेश एवं केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी है ।इसकी जितनी भी आलोचना की जाय वह कम है ।उन्होंने आठ सुत्रीय मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का मांग सरकार से किया। सौपें गये ज्ञापन में वंचित न्यूनतम वेतन भोगी को न्यूनतम वेतन देने ,उच्च पदों पर कार्यरत श्रमिको को पदोन्नति करने ,सेवनिबृति श्रमिकों की ग्रेज्युती बढ़ाने ,न्यायालय में लंबित मामलों को वार्ता द्वारा समाप्त करने ,कर्मचारियों के रुके वेतन ,प्रतिधारण ,भत्ते का भुगतान तत्काल करने आदि मांगे प्रमुख रूप से छायी रही ।इस अवसर पर राजकिशोर यादव ,जमानत अब्बास उर्फ़ भोलू ,जयहिंद राजभर ,जयप्रकाश मिश्र ,जयराम चौरसिया ,सतीश राय ,राणा प्रताप सिंह, शम्भूनाथ चौरसिया ,भागीरथी मौर्या आदि उपस्थित रहे ।

  • ●●●●●●●●●●●●●●●●●

घोसी/मऊ (रूपेंद्र भारती) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं  उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रयागराज में छात्र संघ के उदघाटन में जाते समय एयर पोर्ट पर प्रदेश व केंद्र सरकार ने उन्हें दुर्व्यवहार तरीके से गिरफ्तार करने से आक्रोशित समाजवादी पार्टी घोसी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को घोसी तहसील पर नेशनल हाईवे को घंटो जाम कर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फुककर विरोध प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष लालचन्द यादव ,नगर अध्यक्ष लालचन्द यादव ,रामसमुझ यादव ,गोपाल साहनी ,नेहाल अख्तर ,मुलायम यादव ,संजय यादव ,आफताब पठान ,सलमान ,पंकज यादव ,शिवकुमार यादव ,हस्साने आज़मी ,सालिम खान आदि उपस्थित रहे।

  • ●●●●●●●●●●●●●●●●●

बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले के सभी चिकित्सकों की दिया प्रशिक्षण

मऊ12 फरवरी 2019 –(संजय ठाकुर) मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ के सभागार में राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत सभी महिला चिकित्सा अधिकारी, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ एवं समस्त चिकित्सा अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया| इसमें सभी महिला चिकित्सकों व पुरुष चिकित्सकों को राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा जो 12 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा|

इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉ राजाराम चौहान ने लोगों को प्रशिक्षण दिया| उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम आने वाले समय में सभी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे| इसके जरिये जन्म के समय में ही कुछ सावधानी बरतने से बहुत हद तक इस तरह की दिवयांगता से बचा जा सकता है|

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में महिला और पुरुष चिकित्सकों सहित आशा कार्यकर्त्ता को ट्रेनिंग देने की पूरा योजना तैयार है वहीं अगले चरण में गांव की आशाओं को इस ट्रेनिंग से रूबरू कराया जाएगा| जन्म के समय इस तरह के लक्षण को ध्यान में रखे, वहीँ उसकी पहचान कर इलाज के लिए समय रहते अच्छे चिकित्सकों तक पहुंचा दे|

कार्यशाला संचालन कर रहे वरिष्ट सहायक अजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षण के माध्यम से चिकित्सकों से लेकर गाँव की आशाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी| उन्होंने बताया कि जन्म के समय ही बच्चों में नाक, कान एवं गला के लक्षणों को देखते हुए उनका तुरंत समुचित इलाज किया जायेगा जिससे बधिरता और गूंगेपन जैसी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके|

इस प्रशिक्षण में डॉ कंचन लता आजाद, डॉ हरजोत कौर, डॉ संगीता डॉ मधु राय, डॉ दिव्या पांडे, डॉ नीतू शर्मा, डॉ तोषी सिंह, डॉ इंदु रानी, डॉ प्रियंका गुप्ता, डॉ सरोज बी प्रसाद महिला चिकित्सक मौजूद रहीं| पुरुष चिकित्सकों में डॉ प्रवीण कुमार, डॉ धीरेंद्र प्रताप, डॉ शैलेश, डॉ साहिद, डॉ बलवंत, डॉ उदय नारायण, डॉ आनंद इंद्रेश आदि मौजूद रहे|

  • ●●●●●●●●●●●●●●●●●

मऊ : (संजय ठाकुर) मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या 2146 दिनांक 27 दिसम्बर,2017 के क्रम में भूमि विवाद से सम्बंधी आदेश शासन के आदेशानुसार निर्गत करते हुए टीम का गठन किया गया है। उक्त आदेश के क्रम में पुनः भूमि विवाद से सम्बन्धित टीम का गठन दिनांक 13-02-2019 से 27-02-2019 तक किया जाता है। उक्त के क्रम में यह भी निर्देश दिया जाता है कि निर्धारित तिथि में शिकायत का निस्तारण न हो तो अगले कार्यदिवस में किया जाय। भूमि विवाद से सम्बन्धित जो भी चिन्हित मामले है उसमें एक दिन पूर्व सम्बन्धित लेखपाल द्वारा दोनो पक्षों को सूचित कर दिया जायेगा। शेष आदेश/निर्देश पूर्ववत लागू रहेगा।

  • ●●●●●●●●●●●●●●●●●

मऊ : (संजय ठाकुर) खेल निदेषालय,उ0प्र0, लखनऊ एवं उ0प्र0हाॅंकी संघ के समन्वय से लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रदेष स्तरीय जूनियर बालिका हाॅंकी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालिका हाॅंकी ट्रायल का आयोजन दिनांक 13 फरवरी, 2019 को अपराह्न 1.00 बजे से स्पोर्टय स्टेडियम, मऊ में किया जायेगा। उक्त ट्रायल में भाग लेने वाली बालिका खिलाड़ियों की जन्मतिथि दिनांक 01 जनवरी, 2019 के बाद की होनी चाहिए। आयु के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्राप्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिले की  इच्छुक बालिका हाॅंकी खिलाड़ी आवष्यक अभिलेख के साथ दिनांक 13 फरवरी, 2019 को 1.00 बजे तक स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *