शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की कार सहित 8 बाइक बरामद

संजय ठाकुर

मऊ : पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व थाना हलधरपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब कल दिनांक 11.02.19 को सायंकाल देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कि कुछ वाहन चोर एक चारपहिया वाहन से रतनपुरा की तरफ आने वाले हैं जिस पर तत्काल गहनी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन की रोशनी दिखायी दी जिसे टार्च की रोशनी द्वारा रोकने का इशारा किया गया तत्पश्चात उक्त वाहन चालकों द्वारा पुलिस को देखते ही गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किये जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये एक व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा अपना नाम पता क्रमशः सौरभ कुमार पुत्र शंकर राम निवासी पिण्डोहरी थाना हलधरपुर मऊ बताया गया तथा भागे हुये व्यक्ति का नाम अमित ठठेरा पुत्र कन्हैया लाल निवासी नई बस्ती भीटी थाना कोतवाली मऊ बताया गया व उक्त वाहन के बारे में पूछताछ पर बताया गया कि मेरे पास गाड़ी का कोई कागजात नही है। तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम आपने साथी के साथ चोरी कर दो बार चोरी के वाहनों को बेचे हैं व हम लोग कुछ चोरी की मोटरसाईकिलें इकठ्ठा करके मानिकपुर गांव के पास स्थित पलिया के नीचे झाड़ियों के बीच रखें हैं, तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर दोनों की निशानदेही पर चोरी की 08 मोटरसाईकिल बरामद की गयी

उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग आस-पास के जनपदों से चारपहिया/दोपहिया वाहनों को चोरी करके मऊ अपने मोटरसाईकिल गैरेज की दुकान पर चोरी की गाड़ियों के चेचिस नम्बर इत्यादि अपठनीय तथा कलपुर्जे बदल देते हैं जिससे गाड़ियों की पहचान न हो सके तथा बाहर ले जाकर बेंच देते हैं। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 33/19 धारा 411,413 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. सौरभ कुमार पुत्र शंकर राम निवासी पिण्डोहरी थाना हलधरपुर मऊ।
वांछित अभियुक्त-
1. अमित ठठेरा पुत्र कन्हैया लाल निवासी नई बस्ती भीटी थाना कोतवाली मऊ।

बरामदगी-
1. इण्डिगो कार (बिना नम्बर)।
2. हीरोहोण्डा पैशन प्लस (यूपी 54 डी 4834)।
3. बजाज प्लेटिना (यूपी 54 0942)।
4. टीवीएस अपाचे (बिना नम्बर)।
5. टीवीएस स्टार (यूपी 61 सीए 1546)।
6. हीरो ग्लैमर (यूपी 60 एस 3074)।
7. हीरो पैशन प्रो (यूपी 52 यू 3390)।
8. हीरोहोण्डा स्पेलण्डर (यूपी 54 बी 4041)।
9. हीरोहोण्डा पैशन प्रो (यूपी 61 एआई 7171)।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, मु0आरक्षी ज्ञानचन्द मौर्या, आ0 सर्वेश कुमार, आ0 महेन्द्र कुमार, आ0 अवधेश कुमार व मु0आरक्षी चालक बब्बन सिंह।
उ0नि0 बी0के0 सिंह प्रभारी स्वाट टीम प्रथम, उ0नि0 अमित मिश्रा, का0 चालक शत्रुघन यादव, का0 विवेक कुमार पाण्डेय, का0 नीरज शर्मा, का0 तौसीफ, का0 विवेक कुमार सिंह, का0 संजय सिंह, का0 मान सिंह।
उ0नि0 विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना हलधरपुर, उ0नि0 निवास चौधरी, उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव, मु0आरक्षी संजय यादव, का0 प्रभाकर यादव, हे0का0 लालता प्रसाद, का0 चन्द्रजीत मौर्या व चालक एचजी राजकुमार।
उक्त बरामद/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 50,000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *