दिल्ली के होटल अर्पित पैलेस में आग का कहर, अब तक 17 लोगों की मौत
अंजनी राय
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दमकल की 26 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। एनएनआई के अनुसानर, आग लगने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोग घायल हो गई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
होटल में अब भी कई लोगों के फंसे होने आशंका जताई जा रही है। 45 लोगों को बचाया गया है। फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने कहा, ‘आग पर काबू पा लिया गया है। शवों को होटल से बाहर निकाले जा रहा है और फिलहाल बचाव कार्य जारी है। दमकल विभाग का कहना है कि होटल के पास एनओसी के साथ साथ फायर एग्जिट गेट भी है।
होटल में जिस समय आग लगी होटल का स्टाफ हरकत में आया और आग बुझाने में मदद की। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में भी करोल बाग में आग लगने की घटना सामने आई थी। यहां की बिदनुपर इलाके में एक फैक्टरी में आग लग जाने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई थी।