अमरीका, अब मुस्लिम चेहरा लड़ाएगा राष्ट्रपति चुनाव
आदिल अहमद
: अमरीकी सीनेटर बर्नी सेन्डर्ज़ ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही अपने चुनावी अभियान का प्रबंधन संभालने के लिए मुस्लिम व्यक्ति को मैनेजर चुन लिया।
ब्रिटिश समाचार पत्र दा गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार बर्नी सेन्डर्ज़ ने अमरीकी सिविल लेबर्टीज़ यूनियन एसीएलयू के राजनैतिक डायरेक्टर फ़ैज़ शाकिर को अपने चुनावी अभियान का मैनेजर बनाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाकिर फ़ैज़ का संबंध पाकिस्तानी पलायनकर्ता परिवार से है वह अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव का प्रबंध संभालने वाले पहले मुस्लिम व्यक्ति हैं।
फ़ैज़ शाकिर ने सेन्टर फ़ॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में सलाहकार के रूप में भी सेवाएं अंजाम दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार बर्नी सेन्डर्ज़ की ओर से फ़ैज़ शाकिर को नौकरी देने का फ़ैसला इस बात का इशारा है कि दूसरी बार डेमोक्रेटिक प्रत्याशी की नामज़दगी के पीछे मौजूद संगठन ज़्याद मज़बूत होगा जिसने 2016 में बहुत अधिक प्रयास किए थे।