कुम्भ मेले को भव्य और दिव्य बनाने मे मुस्लिमों का रहा भरपुर सहयोग
मौनी अमावस्या पर श्रीद्धालूओं और स्नानार्थियों की आव भगत के लिए सैकड़ो मुस्लिम संस्थाओं और समाज सेवियों ने खोले दिल के द्वार
तारिक खान
प्रयागराज. गंगा जमुनी संस्कृती को साक्षर करते हुऐ मौनी अमावस्या के स्नान को आए देश के कोने कोने श्रीद्धालूओं और स्नानार्थियों की आव भगत मे शहर की सैकड़ो मुस्लिम संस्थाओं और समाजसेवियों ने खुलदाबाद चौराहे से लेकर मुख्य संगम मार्ग तक सैकड़ो पण्डाल लगा कर कुम्भ मेले मे आए हुए स्नानार्थियों को जहाँ पुड़ी कचौड़ी ,खिचड़ी, तहरी,देसी घी का सूजी का हलवा,चाय,बिस्किट,टाफी,चिप्स,कुरकुरे ,दम आलू और दालमोठ,पानी की बोतल दे कर सेवा की वह अपने आप मे अनूठा दृश्य देखने को मिला।
जगहँ जगहँ मस्जिदों और इबादतगाहों से भी नमाज़ियों ने कुम्भ मेले मे आए श्रद्धालूओं को सेवा मे अपनी पलकें बिछा दीं।अवाम सेवा समीति के अबरार अहमद ,मो०ग़ुफरान,पतवीन्द्र सिंह,संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी,सामिन खान,मेहंदी हसन,गुलफाम हसन,गुल हसन,कॉंग्रेस नेता हसीब अहमद,इरशाद उल्लाह,सपा महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,सपा छात्र सभा के कार्यवाहक नगर अध्यक्ष आक़िब जावेद खान,,नौशाद सिद्दीक़ी,आसिफ रिज़वी,शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के किताब अली मशहद खाँ,काशान सिद्दीक़ी,उम्मुल बनीन सोसाईटी के अज़ादार हुसैन,अली रिज़वी,मो०अस्करी,अली रज़ा ,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के शादाब ज़मन,अस्करी अब्बास,शबीह अब्बास,जन सहयोग मंच , हिन्दू मुस्लिम एक्ता समीति,आशिक़ाने हिन्द सोसाईटी,जन गण मन भक्त मण्डल के सोहैल अहमद समेत अन्य स्वयम सेवी संस्थाओं ने कुम्भ मेले मे दिल खोल कर आव भगत कर गंगा जमुनी संस्कृति को साकार करने मे महत्वपूर्ण भूमिका का र्निवाह किया।वहीं सड़क पर फैले कुड़ा कचरा व दोना पत्तल को झाड़ू लगा कर स्वयम साफ भी किया।गंगा स्नान कर मेले से लौटने वाले स्नानार्थियों को अपने गन्तव्य तक जाने वाले मार्ग और बस व रेलवे स्टेशन मार्ग का रास्ता बताने मे सहयोग भी किया।