वैश्य समाज ने लोकसभा चुनाव का टिकट गौरव अग्रवाल को देने की मांग की
गौरव जैन
रामपुर जनपद में वैश्य समाज उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक लोकसभा चुनाव 2019 के संबंध में आयोजित की गई बैठक में जिला महामंत्री मनोज गोयल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारे वैश्य समाज की भागीदारी रामपुर लोकसभा से 15% से अधिक होने के बाद भी हमारा समाज सदैव ही उपेक्षित रहा है वैश्य समाज की ओर से हमारा व्यापारी वर्ग सदैव उपेक्षित त्रसत रहा ऐसे में आवश्यकता है कि लोकसभा चुनाव में वैश्य समाज के कर्मठ योग्य शिक्षक व देश भक्त समाजसेवी गौरव अग्रवाल जी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज उत्तर प्रदेश शाखा रामपुर का नाम मंडल उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल वैश्य समाज मंडल मुरादाबाद, जिला मंत्री संजय अग्रवाल, जिला मंत्री अनिल अग्रवाल पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद रामपुर द्वारा प्रस्तावित किया गया जिसको समाज के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इसका एकमत होकर अनुमोदन किया, जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया ।
और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा वैश्य समाज की भागीदारी आजादी की लड़ाई मैं भी रही और आजादी के बाद आज तक वैश्य समाज राष्ट्रहित समाज एवं समाज मैं आगे रहा है परंतु उसके बाद भी वैश्य समाज के उपेक्षित रखा गया और अब वैश्य समाज के उत्थान के लिए 10% आरक्षण की मांग करते हैं जिसके लिए हमें जितना भी आगे जाना पड़े हम जाएंगे यह बात पूर्व राष्ट्रपति की हम वैश्य समाज संरक्षक माननीय नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारे समाज की भावनाओं की कदर करते हुए आज की मांग को देखते हुए इसमें हमारा पूर्ण सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान करने की कृपा करें। इस बैठक में नगर अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नगर महामंत्री दीपक जिंदल महिला वैश्य समाज महिला जिलाध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल नगर उपाध्यक्ष नगर कोषाध्यक्ष ,शिवराज सरन अग्रवाल ,सुमित मित्तल, नगर संगठन मंत्री, आशुतोष गुप्ता, गौरव जैन, आदि मौजूद रहे ।