बलिया – बांसडीह रोड पुलिस को मिली शराब माफियाओ पर बड़ी कामयाबी, 15 लाख की अपमिश्रित शराब बरामद
अंजनी राय
बलिया। बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाने को शराब माफियाओ के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब आमदौर क्षेत्र में छापेमारी कर 15 लाख रुपये मूल्य की 12248 शीशी अपमिश्रित शराब बरामद किया है। छापेमारी ने मौके से कोई अभियुक्त नही पकड़ा गया है। पुलिस ने चार अभियुक्तो क्रमशः सुरेंद्र यादव, गुड्डू यादव, नरेंद्र यादव, संतोष मौर्य के खिलाफ नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि यह शराब बलिया के रास्ते बिहार तस्करी करके जा रही थी।
इस बरामदगी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार स्थानीय पुलिस को आमदौर क्षेत्र से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में आज पुलिस को ज़रिये मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र में बड़ी शराब की खेप बिहार तस्करी को आई है। सूचना पर विश्वास करके स्थानीय थाना स्तर पर टीम का गठन कर सूचित इलाके में छापेमारी किया गया। पहले तो पुलिस को अहसास हुआ कि शायद सूचना गलत थी। मगर पुलिस टीम ने सुझबुझ से काम लिया और ईंटो से बनी एक दीवार पर शक होने पर उसके ईंटो को हटाना शुरू किया तो सभी अचंभित रह गए। इन ईंटो के आड़ में भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब बरामद हुई। छापेमारी की सूचना पर मौके से सभी अभियुक्त फरार हो गए थे। पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अभियुक्तो की खोजबीन शुरू कर दिया है।
छापेमारी करने वाली टीम में एस आई चंद्र प्रकाश कश्यप, अजय प्रताप सिंह, का. रविकांत यादव, अंकुर यादव, सचिन मौर्य और रमेश चंद्र शुक्ला शामिल थे।