केसीएनआईटी कालेज में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
डा. सी वी रमन के जन्म दिन पर आयोजित की गई थी कार्यशाला
प्रत्युष मिश्रा
बांदा। केसीएनआईटी कालेज आफ एजूकेशन के बीएड विभाग में 27 व 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसका समापन हुआ। छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षण सहायक सामग्री की समुचित उपयोगिता को समझते हुए, शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने, शिक्षण में गुणवत्ता और रूचि बढाने के लिए विभिन्न शिक्षण सहायक सामग्री का कार्यशाला में निर्माण किया। इसके बाद उसका प्रर्दशन कर उसकी उपयोगिता को बताया।
कार्यशाला के प्रथम दिन छात्र-छात्राओ द्वारा शिक्षण सहायक सामग्री से सम्बन्धित माडल चार्ट व पोस्टर का निर्माण किया एवं कार्यशाला के दूसरे दिन सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी शिक्षण सहायक सामग्री की उपयोगिता को सभी के सामने प्रस्तुत किया। जिसमें बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा आकंाक्षा सेन ने ज्वालामुखी से सम्बन्धित माडल का कार्यशाला में निर्माण किया। छात्रा मनोरमा सिंह (बीएड प्रथम वर्ष) ने जल चक्र की प्रक्रिया को माडल के माध्यम से समझाया। छात्रा पूनम गुप्ता ने संक्रामक रोगो से रोकथाम को शिक्षण सहायक सामग्री के माघ्याम से समझाया।
छात्रा वन्दना विश्वकर्मा और संजोग पटेल (बी0एड0 प्रथम वर्ष) किडनी के कार्यो तथा बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा अर्चिस सचान ने खाद्य श्रंृखला, छात्रा शिवांगी, शिवांशी, अंजली, हिमांशी, प्रियंका ने सम्मिलित रूप से समास के भेद छात्रा बुशरा जाफरी ने हरित ऊर्जा छात्रा शालनी जैन ने प्रदूषण के प्रकारों को, छात्रा अनुराधा, फायका और नरगिस ने सम्मिलत रूप से डीएनए माडल को माडलो के माध्यम से समझाया और उसकी उपयोगिता बताई। ऐसे ही महाविद्यालय की सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर कार्यशाला के आयोजन को सफल बनाया। कार्यशाला के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम सत्र 2016-2018 में प्रथम प्रवेश पाने वाली छात्रा प्रियंका सिंह चंदेल को संस्था के संस्थापक चेयरमैन अरूण कुमार निगम, संस्था के डीन डा. विवेक सिंह राठौर एवं बीएड विभाग के प्राचार्य द्वारा अंक पत्र प्रदान कर उसको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बीएड के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।