बांदा – शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर के 13 चौराहों की निगेहबानी करेगी तीसरी आंख
प्रत्युष मिश्रा
बांदा। आगामी शिवरात्रि पर्व को शंातिपूर्वक मनाए जाने के लिए शुक्रवार को बबेरू रोड स्थित एक मैरिज हाल में शांति एवं सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापारी और प्रतिष्ठान मालिकों के अलावा कालेजों के प्रबंधकों, नर्सिंगम होम संचालक आदि मौजूद रहे।
क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप ने कहा कि बैठक का उद्देश्य शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए है। प्रमुख चोराहों और गेस्ट हाउस, विवाह घर, होटल, नर्सिंग होम तथा विद्यालय के सड़क की तरफ बने गेटों पर सीसीटीवी हाई डेफिनेशन्स, नाइट विजय कैमरे लगाए जाने की कार्य येाजना बनाई गई है। इस प्रक्रिया को क्रियान्वित करने के लिए बैठक की गई है। बैइक मे ंप्रतिष्ठानों के अतिरिक्त शहर के 14 प्रमुख चैराहों पर भी हाई डेफिनेशन्स नाइट विजन कैमरे लगाने के लिए सुझाव लिए गए।
सिटी गार्डन मैरिज हाल बबेरू रोड में आयोजित शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की बैठक में नगर क्षेत्र के व्यापार मंडल के पदाधिकारी, गेस्ट हाउस के प्रबंधकों, होटल मालिकों, पेट्रोल पंप मालिकों, विद्यालय और कालेजों के प्रबंधकों, नर्सिंग होम संचालक शामिल रहे। जिन चैराहों पर सीसीटीव कैमरे लगाए जाने के लिए सुझाव लिए गए हैं उनमें बाकरगंज चैराहा, किरन कालेज चैराहा, पद्माकर चैराहा, जरैली कोठी तिराहा, कालूकुआं चैराहा, चमरौडी तिराहा, अतर्रा चुंगी, रेलवे स्टेशन तिराहा, छावनी चैराहा, सब्जी मंडी तिराहा, रामलीला मैदान तिराहा धुरिया होटल के सामने, शंकरगुरू चैराहा, गूलरनाका, गणेश भवन चैराहा आदि शामिल हैं। बैठक में आए लोगों का स्वागत और संचालन कर हरे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अखिलेश मिश्र ने किया।
उन्होंने जनता के हित में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में अवगत कराया। बैइक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा उठाई गई समस्याओं को सुनते हुए क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह द्वारा यथासंभव निस्तारण करने एवं पुलिस सहयोग प्रदान करने की अपील को स्वीकृत करते हुए शहर में हटाए जा रहे अतिक्रमण तथा सुरक्षा यातायात व्यवस्था एवं जाम से निजात पाने की प्रशंसा व्यक्त की गई। क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा इस बैठक में उठाए गए बिंदुओं पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया है।