अपराधियों पर जनपदीय पुलिस ने कसी नकेल, कई पर मिनी गुंडा एक्ट
प्रत्युष मिश्रा
बांदा। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर जनपदीय पुुलिस ने जबरजस्त नकेल कसी है। पूरे जनपद में दर्जन भर से ज्यादा अपराधियों पर पुुलिस द्वार मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से अपराधियों में एकबारगी खलबली मची रही।
पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने अपराधियों पर जबरदस्त ढ़ंग से शिकंजा कसा है। एसपी के निर्देशों के क्रम में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा 07 व्यक्तियों विमल पुत्र रज्जू कुशवाहा, बड़ा राजा पुत्र रज्जू निवासीगण बिलगांव , श्याम सुन्दर, मातादीन पुत्र देवीदीन निवासी ग्राम कैरी, जावेद पुत्र मुश्ताक , छोटू पुत्र बलदी मुसलमान, मोशिम पुत्र चुन्नू निवासीगण कोर्रही थाना बिसण्डा पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
इसी क्रम में जसपुरा थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह ने राजेश निषाद पुत्र बद्री निषाद निवासी झंझरीपुरवा गोरेलाल पुत्र शिवकुमार रैदास निवासी झंझरीपुरवा रामनरेश गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी गलौली थाना जसपुरा छोटू पुत्र सुखा उर्फ रामआसरे निवासी कस्बा व थाना जसपुरा के विरूद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की । बदौसा पुलिस द्वारा उमाशंकर तिवारी पुत्र रामराज तिवारी 2ण् बाबू यादव पुत्र महावीर, शिवमूरत मिश्रा पुत्र सूरजबली निवासीगण गर्गपुर चन्दौर का पुरवा थाना बदौसा जनपद पर पुलिस द्वारा मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।