भीम आर्मी की हुंकार रैली में बोले चंद्रशेखर, मोदी को गद्दी छूने नही दूंगा
आदिल अहमद
नई दिल्ली: तमाम अटकलों के बावजूद भीम आर्मी आज दिल्ली पहुच ही गई और जंतर मंतर पर अपनी हुंकार रैली का आयोजन किया। इस दौरान भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और यहाँ तक कहा कि मुलायम सिंह कहते है कि मोदी जी दुबारा प्रधानमंत्री बने। मगर हम उनको दिल्ली की कुर्सी छूने नही देंगे।
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि आज यहां कई जगह इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 12 तारीख को प्रशासन ने हमारा कार्यक्रम रोकने की कोशिश की लेकिन आज भारी संख्या में लोग यहां जुटे, यह सब कुछ बयां कर रहा है। पूरे देश में जिन लोगों को बहुजन समाज की चिंता है वे यहां आए हैं। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बाबा साहब के बच्चे एलान कर रहे हैं कि मोदी जी को दिल्ली की गद्दी छूने नहीं देंगे।उन्होंने कहा कि मैं काम करके दिखाऊंगा।
उन्होंने कहा कि आज 15 मार्च को हमारे रहबर का दिन है। गठबंधन की अटकलों पर चर्चा करते हुए चंद्र शेखर ने कहा कि संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में भीड़ होती है। गठबंधन कैसे होते है काशीराम ने बताया है।
उन्होंने कहा कि हम बहुजनों से जो उलझेगा, फना हो जाएगा, उन्होंने कहा कि मैं संविधान बचाने को लड़ रहा हूं। जेल से नहीं डरता। मैं संविधान बचाने के लिए लड़ रहा हूं। मनुवादी आंख खोलिए। अगर आज चूक हुई तो बहुत पीछे चले जाएंगे। बनारस से चुनाव लड़ने का जिक्र करते हुए चंद्र शेखर ने कहा कि जब मैंने बनारस से चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो मोदी ने सफाई कर्मियों के पैर धोए। ये लड़ाई 85 प्रतिशत बनाम 15 प्रतिशत की है।
चंद्र शेखर ने कहा कि काशीराम की बहन का आशीर्वाद मुझे मिल चुका है। पूरी मजबूती के साथ लड़ंगा ताकि मनुवाद हार जाएं। दलितों और अल्पसंख्यकों को एक करेंगे और मनुवादों को हराकर दिखाएंगें। मैं यहां राजनीति नहीं कर रहा हूं बल्कि कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। उनके खिलाफ लड़ने आया हूं।
बताते चले कि दलित आरक्षण ख़त्म होने के मुद्दे पर भीम आर्मी अचानक पटल पर आई और देशव्यापी उसको समर्थन मिला। भीम आर्मी ने भारत बंद का एलान किया और देश के कई शहर बंद हो गये। इसके बाद से दलित हितो के रक्षा की बात करने वालो में चन्द्रशेकर का नाम प्राथमिकता के आधार पर लिया जाता है। इस चुनाव में दलित वोट पर अपना अधिपत्य समझने वाली बसपा के लिये भीम आर्मी अच्छी खासी सरदर्द बनी हुई है।