मऊ- डीएम साहब आपके यहाँ आचार संहिता नही लगी है क्या ?
आरिफ अंसारी
मऊ। देश में लोकसभा चुनावों हेतु आचार संहिता लगी हुई है। सभी पोस्टर बैनर हटाये जा चुके है। यहाँ तक कि जिन सरकारी कार्यालयों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो लगे थे वह भी हटा दिये गये है।
मगर मऊ जनपद के घोसी तहसील क्षेत्र स्थित मझवार चौकी क्षेत्र में लगता है आचार संहिता नही लगी है। या फिर शायद यह क्षेत्र चुनाव आयोग की आचार संहिता को नही मानता है।
मामला घोसी तहसील क्षेत्र के मझवारा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जहा आज भी कई पोस्टर बैनर के साथ बड़ी बड़ी होर्डिंगे मौजूदा सरकार के गुणगान कर रही है। जबकि आचार संहिता लगते ही इसको उतर जाना चाहिये थे। मगर आज भी ये अपने आप को सीना तान कर खडी होर्डिंग और पोस्टर बयान कर रहा है कि आचार संहिता का उसको कोई डर खौफ नही क्योकि शायद चौकी इंचार्ज और स्थानीय थानेदार उसके साथ है। अब जब ये अधिकारी ही किसी दल विशेष का समर्थक हो तो निष्पक्ष चुनावों की कैसे कोई उम्मीद कर सकता है।