पाक की नापाक हरकत हुई फिर ज़ाहिर- भारतीय वायुसेना ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन
आरिफ अंसारी
नई दिल्ली: पाकिस्तान की नापाक हरकते जारी है। इस बार पाकिस्तान ने हमारे राजस्थान बीकानेर में उसने ड्रोन भेजा जिसको हमारे वायुसेना के जवानों ने मार गिराया है। प्राप्त समाचारों के अनुसार भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच राजस्थान बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान को फिर से मुंहतोड़ जवाब हुवे भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बीते एक हफ़्ते में भारत ने पाकिस्तान के दूसरे ड्रोन को मार गिराया है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जमीन पर स्थित एक रडार स्टेशन ने ड्रोन का पता लगने के कुछ मिनटों बाद सुबह लगभग साढ़े 11 बजे सुखोई-30 विमान से पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। क्षेत्र में रडार स्टेशन ने दुश्मन के ड्रोन का पता लगाया और इसके बाद क्षेत्र में तैनात सुखोई ने इसे मार गिराया।
इससे पहले बीते 26 फरवरी को गुजरात के कच्छ में भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। पुलिस सूत्रों ने बताया था कि ड्रोन का मलबा कच्छ के अब्दासा तालुका के ननघाटाद गांव के पास दिखा। सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे आवाज सुनने के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और ड्रोन का मलबा देखा था।