राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित हुए प्राइमरी के शिक्षक वीरेंद्र शुक्ल
फ़ारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। बिना सरकारी धन की सहायता से प्राइमरी स्कूलों को चमकाने वाले गुर्जनों को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को लखनऊ के निशांतगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह के द्वारा ग्राम बझेड़ा के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र शुक्ला को राज्य स्तरीय उत्क्रष्ट शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आपको बतादे इससे पहले भी विद्यालय अपनी स्वच्छ्ता व् सुंदरता को लेकर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका है। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन ग्राउंड लखीमपुर में डीएम और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया था।
राज्य स्तर पर पुरस्कार पाने वाला यह प्राइमरी स्कूल बिजुआ ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बझेड़ा में स्थित है। इस विद्यालय में सीसीटीवी सर्विलांस, कंप्यूटर रूम, पुस्कालय, एवं स्मार्ट क्लासो में बच्चो को एलसीडी पर पढ़ाई कराई जाती है। इसके साथ इस प्राइमरी स्कूल में अनेको कान्वेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। बच्चो को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है।