मुहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी चन्द्र पाल शर्मा ने भी पहुंच कर मां कष्ट हरणी का दर्शन पूजन किया
विकास राय
गाजीपुर -नवरात्र के दूसरे दिन मां कष्ट हरणी धाम करीमुद्दीनपुर में मुहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी चन्द्र पाल शर्मा ने भी पहुंच कर मां कष्ट हरणी का दर्शन पूजन किया।ईक्यावन शक्ति पीठ में एक प्रमुख पीठ है मां कष्ट हरणी धाम।मां कष्ट हरणी के दर्शन से तीनो ताप दैहिक दैविक एवम भौतिक ताप समाप्त हो जाते है।इस धाम पर त्रेतायुग में भगवान राम एवम लक्ष्मण महर्षि विश्वामित्र के साथ अयोध्या से बक्सर जाते समय दर्शन किये थे।द्वापर में युधिष्ठिर अपने भाइयो एवम कुल गुरू धौम्य ऋषि के साथ अज्ञात वास के समय आकर दर्शन पूजन किये थे।कीनाराम बाबा को मां कष्टहरणी ने स्वयं प्रसाद खिला कर सिद्धी प्रदान की थी।नवरात्र के प्रथम दिवस पर यहां ग्यारह हजार से ज्यादा अखण्ड दीपक चौबीस घंटे के लिए जलाये गये थे।लोग यहां अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए अखण्ड दीपक जलाते है।पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्र पाल शर्मा थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर इन्द्रकांत मिश्र के साथ मां की आरती में शामिल रहे।पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा आप दोनों को प्रसाद स्वरूप मां की चुनरी भेंट की गयी।पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद ने मां के धाम के बारे में बिस्तार से जानकारी प्राप्त की।थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर इन्द्रकांत मिश्रा को बढियां ब्यवस्था के लिए आपके द्वारा बधाई भी दि गयी।आपने पानी के टेंकर एवम मोबाइल शौचालय के लिए भी उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद से बात की।करीमुद्दीनपुर थाने पर श्रद्धालु महिलाओं के रूकने एवम पेयजल समेत अन्य सुविधाओं के लिए भी थानाध्यक्ष एवम उनके सभी सहयोगियों की सराहना की।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया की नवरात्र एवम रामनवमी के अवसर पर लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बिल्कुल तैयार है।