हर बूथ पर भ्रमण कर लें एसडीएम-तहसीलदार
अंजनी राय
बलिया: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बूथों पर सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि अभी भी समय है। अपने विधानसभा क्षेत्र के हर एक बूथ पर भ्रमण कर लें। कहीं भी किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि हर बूथ पर बिजली की व्यवस्था को देख लें। बीएसए की तरफ से अगर किसी स्कूल पर बिजली व्यवस्था की समस्या बताई जाती है तो उसे तत्काल ठीक करवाएं।
उन्होंने कहा कि अभी भी भ्रमण के दौरान कई बूथों पर कमियां मिल जा रही हैं। जबकि पिछले एक महीने से भ्रमण करने का निर्देश दिए गए हैं। इसलिए सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने क्षेत्र के बूथों पर भ्रमण कर आश्वस्त हो लें कि बूथ पर हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है और कोई दिक्कत नहीं है। अगर कहीं कोई कमी है तो उसे तत्काल ठीक करवाएं। हर बूथ पर शौचालय है या नहीं, इसका सत्यापन इसी हफ्ते करा लेने के निर्देश सीडीओ को दिए। कहा, हर बूथ पर शौचालय की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। कहीं हैंडपंप रिबोर करने की जरूरत हो तो उसे भी करा लिया जाए। गर्मी के मौसम होने के नाते इसकी उपयोगिता भी अहम होगी।
अराजकों पर कार्रवाई का थानावार मांगा विवरण
बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने क्रिटिकल और बर्नेबल बूथों के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि एसडीएम और सीओ इन बूथों की जॉइन्ट सूची तत्काल उपलब्ध करा दें। ऐसे हर बूथों पर दोनों अधिकारी अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर लें। उन्होंने विशेष जोर देकर कहा कि बर्नेबल बूथों के अंतर्गत आने वाले अराजक तत्वों पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी थानावार रिपोर्ट दें। बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, एडीएम रामआसरे, एसडीएम (बांसडीह) अन्नपूर्णा गर्ग, एसडीएम (बैरिया) विपिन जैन, राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।