14 कमरों में होगा मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण
अंजनी राय
बलिया: लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आज (मंगलवार) से शुरू हो जाएगा। आज की ट्रेनिंग में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम भाग लेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और नोडल अधिकारी कार्मिक/सीडीओ बद्रीनाथ सिंह की देखरेख में टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में आज एक हजार मतदान कार्मिकों को चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।
टाउन डिग्री कॉलेज के 14 कमरों में प्रशिक्षण होगा। प्रत्येक कमरे में एक जोनल, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और चार मास्टर ट्रेनर रहेंगे। सोमवार को पूरे दिन प्रशिक्षण की तैयारी होती रही। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय, कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल समेत अन्य अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया। वहां पर गए टेंट व बैरिकेडिंग की व्यवस्था को देखा। हर कमरे में प्रशिक्षण की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।