पूर्व भाजपा विधायक ने डीएम बलिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की एसपी को दी तहरीर

अंजनी राय

बलिया : भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से बनी तत्कालीन मायावती सरकार को नगरा गोलीकांड के बाद उग्र प्रदर्शन के कारण पदच्युत होने के लिये जिम्मेदार , बसपा सुप्रीमो मायावती को सबसे पहले गरीब की नही दौलत की बेटी कहने वाले पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह एक बार फिर से इतिहास दोहराने के मुकाम पर खड़े हो गये है। पिछली बार अपनी सरकार के गिरने में मायावती ने राम इकबाल सिंह को भी प्रमुख कारण में से एक बताया था। संयोग ही है कि उस बार भी भाजपा गठबंधन के कारण सरकार में थी, तो इस बार अपने बलबूते सरकार चला रही है। ऐसे में अपनी ही सरकार में भाजपा के कार्यकर्त्ता विनोद तिवारी को न्याय दिलाने के लिये पूर्व विधायक ने डीएम बलिया भवानी सिंह खंगरौता के खिलाफ आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है।

आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत श्री सिंह , भाजपा कार्यकर्त्ता विनोद तिवारी के पिता के साथ पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ को डीएम बलिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। पूर्व विधायक के उग्र तेवरों को देखते हुए डीएम बलिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्यो कि भाजपा कार्यकर्त्ता विनोद तिवारी के साथ डीएम बलिया द्वारा अपने चेम्बर में की गई मारपीट और बाद में फर्जी मुकदमे के आधार पर जेल भेजवाने की कार्यवाई को श्री सिंह ने तानाशाही कृत्य बताते हुए सीएम योगी से शिकायत करने की बात कह रहे है।

रामइकबाल सिंह ने कहा कि यह अब साबित हो गया है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार द्वारा डीएम बलिया भवानी सिंह खंगरौता को मेंटल कहना सही बात थी। श्री सिंह ने कहा कि राजस्थान के लोगो मे राणा प्रताप और पृथ्वी राज चौहान के चरित्र की अपेक्षा की जाती है जबकि डीएम बलिया ने इनके चरित्र के उलट काम किया है। जहां राणा प्रताप ने मान सिंह के द्वारा सिर झुका लेने पर जान बख्श दी थी, पृथ्वी राज चौहान ने जंग जीतने के बाद भी मुहम्मद गोरी को जिंदा छोड़ दिया था, उसी राजस्थान के होने के वावजूद जिलाधिकारी ने अपने घर बुलाकर विनोद तिवारी के साथ जो कृत्य किया है, वह निंदनीय और राजस्थान की मिट्टी को लज्जित कराने वाला है।

उन्होंने कहाकि यह अन्याय के खिलाफ बिगुल फूंकने वालो की क्रांतिकारी धरती है , यहां जब अंग्रेजो के अत्याचार को सबसे पहले समाप्त कराया गया था तो यह तो एक तानाशाह जिलाधिकारी को हटाने मात्र का कार्य है ।   मेरा राजनीतिक इतिहास रहा है कि मैं भाजपा कार्यकर्त्ताओ के लिये कितनी भी बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ी है , लड़ा हूं । श्री विनोद तिवारी के मामले में भी आंदोलन का शंखनाद हो चुका है । कहा कि इसके साथ ही एक लाख लोगों से हस्ताक्षर कराकर भारतीय संस्कृति सभ्यता और लोकतंत्र की हत्या करने वाले और भाजपा कार्यकर्त्ताओ को प्रताड़ित करने वाले डीएम बलिया के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी से नवरात्र बाद मिलकर शिकायत करूँगा और ऐसे मेंटल डीएम को तत्काल हटाने और गिरफ्तार कराने की मांग करूँगा।

कहा कि मुझे बताया गया है कि डीएम बलिया ने विनोद तिवारी से पूर्व भी कई लोगो को अपमानित किया है।कहा कि यही नही जब कोई जनप्रतिनिधि डीएम को फोन करता है तो स्पीकर ऑन कर वहाँ बैठे लोगों को सुनाता है।विनोद तिवारी जब से राजनीति में है, तब से भाजपा से जुड़े रहे है और भाजपा कार्यकर्ता है। इनके मान सम्मान के लिये मैं अपने लहुँ का एक एक बूंद तक लगा दूंगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *