देखे वीडियो – रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर कसा चुनाव आयोग का शिकंजा, आचार संहिता उलंघन हेतु हुआ मुकदमा दर्ज
हर्मेश भाटिया
रामपुर। फिल्म अभिनेत्री और रामपुर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जयाप्रदा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में फंस गई हैं वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने उसका संज्ञान लिया है और मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी हो रही है।
बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल हुई फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा रामपुर से चुनाव लड़ रही है। चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए उन के बच्चों को मिठाई बांटने का वीडियो वायरल होने और एक बच्चे को नकद पैसा देते हुए फोटो वायरल होने के बाद वह आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फस गयी है।
गौतलब है कि पहला मामला रामपुर की सदर तहसील का है, जहां पर बच्चों को मिठाई बांटते हुए जयाप्रदा का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में जयाप्रदा अपने समर्थकों के साथ बच्चों में मिठाई बांट रही है। दूसरा मामला शाहबाद तहसील का है, जहां पर एक नन्हे मुन्ने बच्चे को गोद में लेकर जयाप्रदा का नकद रुपए देते हुए फोटो वायरल हुआ है। इन दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने जयाप्रदा के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है और संबंधित एसडीएम शाहबाद को पैसा देने के मामले में और एडीएम सदर को मिठाई बांटे जाने के मामले में जयाप्रदा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।