कांग्रेस का बड़ा आरोप – राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई है चुक, अमेठी रोड शो के दौरान किसी लेज़र गन के निशाने पर थे
आदिल अहमद
नई दिल्ली : क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अमेठी में रैली के दौरान किसी लेज़र गन के निशाने पर थे? कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जब अमेठी से परचा भरने के बाद जब राहुल गांधी पत्रकारों से बात कर रहे थे तभी बहुत कम समय में कम से कम सात बार उनके सिर के आसपास लेज़र दिखती रही। दो बार तो सीधे उनकी कनपटी पर लेजर की लाइट पड़ी। कहा जा रहा है कि अमेठी में रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के चेहरे और कनपटी पर लेजर लाइट पड़ी।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। कांग्रेस ने इस सिलसिले में गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है और इस घटना के बारे में अवगत कराया है। कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को लिखी अपनी चिट्ठी में याद दिलाया है कि पार्टी अपने दो-दो प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को ऐसे हमलों में खो चुकी है। पार्टी ने कहा है कि राहुल को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए सुरक्षा में इस लापरवाही की जांच की जाए।
वही गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया है कि इस प्रकरण में एसपीजी से सलाह लिया गया है। और एसपीजी ने बताया है कि ये लाइट सेल फोन कि थी जो रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा अपने मोबाइल से विडिओ बनाते समय कि है।