एसडीएम ने जहरीले नाले का किया मुआयना, जल्द होगा समस्या का समाधान

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। शुक्रवार को लोनी के उपजिलाधिकारी आदित्य कुमार प्रजापति लुत्फुल्लापुर नवादा गांव में जहरीले गंदे पानी से भरे गंदे नाले का मुआयना करने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ पहुँचे,जहां खेकड़ा से आ रहे इस जहरीले गंदे पानी के नमूने लिये।उक्त जहरीला गन्दा पानी खेकड़ा जिला बागपत में लगी कपड़ा फैक्ट्रियो से डाला जा रहा है। जिससे जिला गाजियाबाद के नोरसपुर,नवादा,मीरपुर,
मंडोला , मंडोला विहार योजना,ट्रोनिका सिटी प्रभावित हो रहे हैं ।सबसे ज्यादा नवादा गांव इस जहरीले पानी से प्रभावित है। लोगो का दावा है कि इस गांव में शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जो चर्म रोग ,मानसिक रोग , टीबी,कैंसर जैसी घातक बीमारियो से लोग ग्रषित ना हों ,इसी के चलते काफी लोग गांव से पलायन भी कर चुके हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि नवादा गांव में रहने का मतलब है कि 50 से 60 साल की उम्र में ही जीवन लीला समाप्त हो जाना तथा आज नवादा गांव में एक भी व्यक्ति ऐसा नही है जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो। इस जहरीले गंदे पानी से इतनी जहरीली गैस वातावरण को भी दूषित कर रही है। जिसके कारण लगातार लोनी की हवा प्रदूषित हो रही है और लोनी का वायु प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। यह नाला लोनी से उत्तर पश्चिम दिशा में है ।अधिकतर हवा का बहाव भी इस दिशा से चलने के कारण लोनी प्रदूषित शहर बनकर रह गया है। ज्ञात रहे कि गत वर्ष किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला के सत्याग्रही किसानो ने इस जहरीले पानी को गाजियाबाद की सीमा में आने से रोकने का प्रयास किया था। सत्याग्रही किसान दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मिटटी भरकर नाला बन्द करने नोरसपुर गांव के पास बागपत की सीमा में नाले का पानी रोकने के लिए पहुँच गए थे। तत्कालीन उपजिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने जल्द स्थाई समाधान कराने के अस्वासन पर सत्याग्रहियों को नाला न रोकने के लिए मना लिया। अपरजिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में ट्रॉनिका सिटी प्रशासनिक भवन में किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई थी ।बैठक में यूपीएसआईडीसी व आवास विकास परिषद के अधिकारी व खेकड़ा तहसील के उपजिलाधिकारी आदि भी मौजूद रहे थे ।

बैठक में नाले का स्थाई समाधान होने से पहले नाले की सफाई कराने पर सहमति बनी थी। जिसके लिए आठ दिन का समय अधिकारियो ने दिया था ।लेकिन आस्वाशन पर बैठक के बाद कोई अमल नही किया गया । लगातार अधिकारियो के चक्कर काट रहे, प्रभावित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमण्डल किसान नेता नीरज त्यागी के नेतृत्व में दिनांक 8/5/2018 को उपजिलाधिकारी लोनी से मिला और क्षेत्र की ज्वलन्त समस्या से लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया था ।जिस पर आज प्रशासनिक अधिकारियो ने मुस्तैदी दिखाते हुए, नवादा गांव में भरे जहरीले पानी का मौका पर आकर मुआयना किया व पानी में हानिकारक तत्वों की जाँच कराने के लिए नमूने भी लिए । उपजिलाधिकारी ने जल्द समाधान कराने का अस्वासन दिया और कहा मेरी संवेदना आपके साथ है ,इस ज्वलन्त समस्या से निजात दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करूँगा।इस मौके पर किसान नेता नीरज त्यागी,नुकूल भैया राकेश त्यागी,रामनरेश , गौरव, राहुल , आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *