फर्रुखाबाद: भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने गठबंधन के मनोज अग्रवाल क़ो हराया । सलमान खुर्शीद की शर्मनाक हार
रॉबिन कपूर
फर्रूखाबाद। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने गठबंधन प्रत्याशी मनोज अग्रवाल को 2,18,029 वोटों से हराया। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को वोट 5,64,117 मिले। जब कि मनोज अग्रवाल को 3,46,088 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को 54,455 ही वोट मिल सके।
प्रसपा प्रत्याशी उदयपाल सिंह को 9609 वोट मिले। अन्य प्रत्याशियों में शिवसेना के लक्ष्मण सिंह को 1880, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के विपिन कुमार मिश्रा को 1298, मजदूर दलित किसान महिला गरीब पार्टी (हिन्दुस्तानी) के प्रत्याशी श्रीकृष्ण को 1657, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कुमार को 3633 एवं संजय कुमार को 3940 वोट मिले। नोटा में 7381 वोट डाले गये। मनोज को डाक से 464, मुकेश को 1950, सलमान खुर्शीद को 115 तथा उदयपाल को 30 वोट मिले।
मनोज को 34.72, मुकेश को 56.82, सलमान को 5.51 एवं उदयपाल को मात्र 0.97 प्रतिशत वोट मिले। कुल 986677 वोट पडे। मनोज अग्रवाल को अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 71167, फर्रूखाबाद में 81585, अमृतपुर में 59550, फर्रूखाबाद विधानसभा क्षेत्र में 62065 एवं भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 71721 वोट मिले।
जब कि मुकेश राजपूत को अलीगंज क्षेत्र में 115002, कायमगंज में 122400, अमृतपुर में 107866, फर्रूखाबाद में 113636 तथा भोजपुर क्षेत्र में 105213 वोट मिले। सलमान खुर्शीद को इसी तरह क्रमशः 4912, 16700, 6564, 21787 एवं 4452 वोट मिले। जब कि उदयपाल को भी इसी तरह 2029, 5581, 809678 एवं 5012 वोट मिले।
मालुम हो कि बीते लोकसभा चुनाव में मुकेश राजपूत को 406195, सपा के रामेश्वर सिंह यादव को 2,55,693, बसपा के जयवीर सिंह को 1,14,521 तथा कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद को 95,543 वोट मिले थे। बीता चुनाव मुकेश राजपूत ने 1,50,502 वोटों से जीता था।
बीते 2014 के लोकसभा चुनाव में भी सलमान खुर्शीद की जमानत जब्त हो चुकी है । कॉंग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद की एक फिर हुई शर्मनाक हार ने साबित कर दिया कि उनके ही मुस्लिम समाज ने भी इस बार भी मुँह फेर लिया । इस चुनाव में मिली हार के बाद कॉंग्रेस प्रत्याशी अपनी हार के करणों का मंथन करने में जरूर जुटेगे ।