ईवीएम की सुरक्षा में सेंध :मंडी समिति में युवक के पास कटर मिलने से बवाल, भाजपा-गठबंधन समर्थकों के बीच तकरार
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव के मतगणना के लिए रखी ईबीएम की सुरक्षा में बढ़ी चूक सामने आयी है । देख-रेख के लिए बने राजनैतिक पार्टियों के निगरानी कैम्प में एक बसपा प्रत्याशी समर्थक के पास एक कटर मिलने पर जमकर बबाल हो गया। मामले की सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने नवीन मंडी स्थल पर जमकर हंगामा किया । जिसके बाद पुलिस ने कटर व उसको लाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया|फिलहाल भाजपा नेता सारी लापरवाही का ठीकरा जिला प्रशासन पर थोप रहे है ।
फर्रुखाबाद सातनपुर आलू मंडी में ईवीएम स्ट्रांग रूम बना है| उसके कुछ दूरी पर ही राजनैतिक पार्टियों के लिए निगरानी कैम्प भी बनाया गया है| जिसमे भाजपा प्रत्याशी की तरफ से विनोद राजपूत की डियूटी निगरानी में लगी थी| उसने फोन पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत व भाजपा नेता दिलीप भारद्वाज क़ो बताया की निगरानी कैम्प में तकरीबन एक दर्जन बसपा नेता मौजूद है और उनके पास एक कटर भी रखा है| जानकारी मिलते ही भाजपा नेता मौके पर पंहुचे| उन्होंने जब अधिक लोगों के बैठने और कटर मौजूद होनें की आपत्ति जतायी तो ड्यूटी पर तैनात बसपा नेता भी आक्रोशित हो गये| जिसके बाद बसपा व भाजपा नेताओं में जमकर बबाल हुआ| पुलिस ने समझा बुझाकर दोनो दलों के नेताओं को शांत किया|
वही बसपा जिलाध्यक्ष विजय भाष्कर ने बताया की कटर लाने वाला युवक रवि कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी हाथीपुर है| जो पत्थर काटने का कार्य करता है| उसे बसपा की तरफ से निगरानी में लगे विधान सभा अध्यक्ष विजय गौतम ने फोन करके बुलाया था| क्योंकि विजय की डियूटी खत्म हो गयी थी| वह रवि के साथ घर जाने वाले थे| उसी दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थक आ गये और उन्होंने हंगामा कर दिया|
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कटर लेकर आने वाले युवक को हिरासत में ले लिया|अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह आदि मौके पर पंहुचे| पुलिस आरोपी युवक को कटर सहित कोतवाली ले गयी| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जाँच करायी जा रही है| जाँच में जो सही होगा उसी आधार पर कार्यवाही होगी|