आयोग की होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी
आफताब फारुकी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2019 के माह जुलाई से दिसम्बर तक आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कैलेण्डर जारी किया है।
जिसके अंतर्गत 07 जुलाई को प्रोग्रामर, ग्रेड – 1 प्रोग्रामर, ग्रेड-2 कंप्यूटर आपरेटर, ग्रेड बी परीक्षा 2019 के अंतर्गत कंप्यूटर आपरेटर, ग्रेड बी की परीक्षाएं होगी। 14 जुलाई को प्रोग्रामर, ग्रेड-1 प्रोग्रामर, ग्रेड-2 कंप्यूटर आपरेटर, ग्रेड बी परीक्षा 2019 के अंतर्गत कंप्यूटर आपरेटर, ग्रेड-1 की परीक्षा होगी। 28 जुलाई को प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017 की परीक्षा। 25 अगस्त को प्रोग्रामर, ग्रेड-1 प्रोग्रामर, ग्रेड-2 कंप्यूटर आपरेटर, ग्रेड बी परीक्षा 2019 के अंतर्गत कंप्यूटर आपरेटर, ग्रेड 2 परीक्षा होगी। 20 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) (सामान्य चयन / विशेष चयन) (प्रा) परीक्षा 2019 तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रा) परीक्षा 2019 होगी।
इसी प्रकार 13 नवम्बर को सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2018 की होगी। 15 दिसम्बर को अपर निजी सचिव (उ.प्र सचिवालय) तृतीय चरण (कंप्यूटर ज्ञान) परीक्षा 2013 तथा 22 दिसम्बर को सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 की होगी। अंत में कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।