बसपा नेता अब्बास अंसारी के गनर सहित 14 पुलिस हिरासत में, आचार संहिता उलंघन का मामला
शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर लोकसभा चुनाव में सुबह होने वाली पोलिंग के पहले आज देर रात अब्बास अंसारी के गनर सही कुल 14 समर्थको को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस को शक है कि अब्बास अंसारी आचार संहिता का उलंघन करके चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान सूत्र बताते है कि मौके से अब्बास अंसारी फरार हो गए है.
वही अब्बास खेमे से आ रही खबर के अनुसार ग्राम बुज़ुर्गा में एक परिचित के अंतिम संस्कार से लौट रहे अब्बास अंसारी पर यह कार्यवाही हुई है. अफजाल समर्थको का आरोप है कि बसपा नेता सत्ता के इशारे पर बसपा नेता के समर्थको को हिरासत में लिया गया है. पुलिस झूठा मामला बना रही है.
वही पुलिस ने काफिले के साथ चल रही दे गाडियों को पुलिस ने सीज कर दिया है. वही अब्बास अंसारी के गनर से पुलिस समाचार लिखे जाने तक पूछताछ ककर रही थी. वही समर्थक भी थाने पर थे. पुलिस को सुचना प्राप्त हुई थी कि अब्बास अंसारी चुनाव आचार संहिता का उलंघन कर प्रचार बंद होने के बाद भी वह प्रचार कर रहे है.