वारणसी लोकसभा में जाने कितना प्रतिशत हुआ अब तक मतदान
ए जावेद
वाराणसी लोकसभा सीट पर आज हो रहे मतदान में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत 53.83% रहा है। इस दौरान मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में मतदान अधिक देखा गया है। वही शहरी की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रो में मतदान अधिक हुआ है।
इस दौरान विधानसभा वार अगर मतदान प्रतिशत को देखे तो रोहनिया में 54.97% मतदान हुआ, वही वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 50.75% मतदान हुआ है। वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में जहा 54.76% मतदान हुआ तो वही वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में 51.06% यह मतदान रहा है। सेवापुरी में सबसे अधिक मतदान 57.63% मतदान हुआ है।
इस दौरान सभी प्रत्याशियों और समर्थको द्वारा मतों हेतु भागदौड़ जारी रही। वही बनारस लोकसभा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जहा भाजपा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कांग्रेस के अजय राय और गठबंधन की शालिनी यादव चुनावी अखाड़े में काटे की टक्कर कर रहे है। वाराणसी में मतदान शांति पूर्वक जारी है।