रामपुर – पंचायत घर हुआ कूड़ा करकट घर मे परिवर्तित, कूड़ा करकट के लगे ढेर
गौरव जैन
रामपुर (स्वार) – तहसील स्वार के ग्राम लखीमपुर गांव में बारात घर पर कुछ लोगो ने अनैतिक कब्जे कर रखे है और ओर नियमित तौर पर रोजाना अपने जानवरों को पंचायत घर पर बांध देते हैं, जिस कारण पंचायत घर पर कूड़ो के ढ़ेर लग गए हैं और कोई नुमाइंदा इस ओर ध्यान देने को तैयार नही है, ग्राम प्रधान सहित अनेक लोगों से शिकायत करने के बाबजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। जानवरो के अबशेष जमा होने की बजह से सारा परिसर बहुत गंदगी में तब्दील हो गया है।
जब इसकी शिकायत खिदमत ए अवाम युवा समिति के जुझारू कार्यकर्ता को मिली तो वह अपने साथियों संग मोके पर पहुँचे ओर समस्या के समाधान के लिए ग्राम प्रधान के पास पहुँचे ओर समस्या रखी लेकिन जब कोई उचित जबाब नही मिला तो अनेक साथियों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का मन बनाया है।
दरअसल आपको बताते चले कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता में सफाई व्यवस्था सबसे ज्यादा जरूरी है लेकिन उसके बाद भी कोई भी नुमाइंदा ध्यान देने को तैयार नही है। जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।