किसान यूनियन अन्नदाता ने खनन माफियाओं के खिलाफ किया प्रदर्शन
गौरव जैन
रामपुर, दिनांक 22 मई 2019 को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क रामपुर में एकत्रित हुए और खनन माफियाओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन क्या इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और शासन जो गरीब किसान एक दो बोगी रेत या मिट्टी अपने घर के लिए लाता हुआ मिल जाता है उसको पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाता है
उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर जनपद के घोसी कला सुल्तानपुर पट्टी जैसे खनन के बड़े अड्डों को तो छोड़िए जनपद के कोसी पीला खार रामगंगा नदियों से भी हजारों ट्रक अवैध खनन किया जा रहा है और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखे देख रहा है जहां एक और जिला प्रशासन किसानों से पानी बचाने की अपील कर रहा है वही इस अवैध खनन की वजह से भूगर्भ जलस्तर दिन प्रतिदिन गिरता चला जा रहा है जिस पर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है उन्होंने किसानों से अपील की अप किसान शासन-प्रशासन के भरोसे ना बैठे बल्कि इस अवैध खनन को रोकने में अपनी भूमिका निभाएं जहां कहीं भी अवैध खनन होता हुआ मिले उसकी सूचना शासन के साथ साथ भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारियों को भी दें
प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष सन्जोर अली पाशा, विनोद कुमार ,आरिफ अली ,नूर आलम ,तारिक अली ,राहुल कुमार जुनैद खान, मोहम्मद कैफ खान, मोहम्मद शरीफ अंसारी, प्रकाश मसीह एडवोकेट ,फहीम अहमद एडवोकेट, मखदूम अली एडवोकेट, इरशाद अली पाशा, सैयद तलत मियां एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।