झमाझम बरसा पानी, राहत मिली
प्रदीप दुबे
ज्ञानपुर, भदोही। पिछले तीनि दिनों से हवाओं के साथ आसमान पर छाए बादलों के बीच हुई रुक रुक कर रिमझिम बरसात की फुहारों के बाद रविवार को जमकर बरसात होने से लोगों को उमस से राहत मिली। शाम 4:30 बजे के बाद नगर में झमाझम पानी बरसा। बारिश का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। बच्चों से लेकर बूढ़े तक बरसात में भीग गए , ताकि गर्मी से निजात मिल सके। बरसात होने से नगर के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया।
बीते काफी दिनों से उमड़-घुमड़कर बादलों के बावजूद बरसात न होने से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। पिछले 3 दिनों से आसमान में बादल छाए रहे। हल्की बूंदाबांदी से उमस भरी गर्मी और बढ़ गई थी। रवीवार की शाम 4:00 बजे के बाद पानी जमकर बरसा। झमाझम बारिश होने से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। आधे घंटे के बरसात से तमाम सड़कें,मुख्य चौराहे, गली-मुहल्ले जलमग्न हो गए। जगह-जगह कीचड़ होने से लोगों को पैदल चलना दुश्वार रहा। राहगीरों को भले ही थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उमस भरी गर्मी से लोगों को जहां राहत मिली वहीं किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता देखी गई।
वही औराई मिर्जापुर रोड पर कई दुकानों के अंदर तक पानी घूस गया।