मारपीट में 11 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं.में प्रार्थमिकी दर्ज
प्रदीप दुबे विक्की
औराई,भदोही। औराई थाना क्षेत्र के कोठरा ग्राम निवासी नंद लाल यादव पुत्र हरिराम यादव ने मंगलवार की रात 8:00 बजे अशोक यादव के परिजनों पर मारपीट करने तथा घर की महिलाओं को भी मारपीट कर बेज्जत करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस प्रभारी औराई को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 11 जून को 8:00 बजे रात अशोक यादव 50 वर्ष व राजकुमार 46 वर्ष पुत्रगण सत्यदेव यादव,अजय यादव पुत्र अशोक 30 वर्ष,विजय यादव 30 व करन यादव 25 पुत्रगण राजकुमार निवासी उपरौठ बीते 4 माह पहले मकान बनवाने का विवाद लेकर आज 11 जून मंगलवार को बिना वजह मुझे व मेरे पुत्र राजेश यादव को गाली गुप्ता देने लगे। मना करने पर मेरी दुकान जो सबरी गेट के पास मौजूद है। घुसकर मुझे वह मेरे पुत्र को मारने पीटने लगे। चिल्लाने पर मेरे पुत्र विनोद और उमेश हमें बचाने को दौड़े, तो विपक्षीगण उपरोक्त ने फोन करके अपने और अपने परिजनों में संतोष यादव,राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, धर्मेन्द्र यादव और सुनील यादव आदि को फोन लगाकर बुला लिये, जो लाठी-डंडे से लैस होकर हम सभी को आकर मारने पीटने लगे और दुकान में भी घुसकर तोड़फोड़ कर दिये। हम सभी जान बचाकर किसी तरह से भागकर थाने पहुंचे। तो विपक्षीगण मेरे गैरमौजूदगी का लाभ उठाकर मेरे घर पर पहुंच गए और महिलाओं में कबूतरी देवी पत्नी नंदलाल, फुलवा देवी पत्नी पन्नालाल, संध्या यादव व सविता यादव पुत्री पन्नालाल को भी बुरी तरह से पिटाई करके घायल करते हुए बेइज्जत आमादा हो गये। मारपीट के इस प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी औराई ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147 323,504, 452, 427 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।