सीएमओ ने किया प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण
फ़ारुख हुसैन
सीएमओ ने गुप्ता क्लीनिक पर आशा बहुओं के अस्पताल में प्रसूता लाने का रजिस्टर किया सीज
निघासन। सीएमओ मनोज अग्रवाल ने कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस
दौरान सिंगाही रोड़ स्थित गुप्ता क्लीनिक पर गंदगी का अंबार और प्रसूताओं
को इस अस्पताल में लाने वाली आशा बहुओं का रजिस्टर देख सीएमओ नाराज हो
गए। उन्होंने रजिस्टर सीज करते हुए आरोपी आशा बहुओं की सेवा समाप्त करने
का आदेश दिया है।
सीएमओ मनोज अग्रवाल ने सिंगाही रोड़ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में एक महिला
कांउटर पर बैठी थी। वह अस्पताल के कोई कागज नहीं दिखा सकी। उन्होंने उसे
सीज करने को कहा। उसके बाद दूसरे जिले में तैनात सरकारी डाक्टर आरबी
वर्मा के क्लीनिक पर पहुंचे। उनको आता हुआ देखकर डाक्टर फरार हो गए। वहां
पर गंदगी देखकर वह भड़क गए। क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला। इसी
रोड़ पर स्थित गुप्ता क्लीनिक पर सीएमओ पहुंचे। वहां पर कई मरीज भर्ती
मिले। वायोवृष्टि का प्रमाण पत्र था, लेकिन अस्पताल का सारा कचड़ा जमीन
में गाड़े जाने से सीएमओ नाराज हो गए। मेज पर इंजेक्शन लगाकर खुले में
रखा गया था। इस पर भी उन्होंने नाराजगी दिखा। आशा बहुओं ने जिन प्रसूताओं
को अस्पताल में भर्ती कराया उनका नाम और मोबाइल नंबर सहित पूरा रजिस्टर
सीज कर अपने साथ लेकर चले गए। सीएमओ ने बताया कि इस अस्पताल की शिकायत
काफी मिल रही हैं। अस्पताल में प्रसूता लाने वाली आशा बहू को अस्पताल
संचालक मरीज से वसूली गई आधी रकम देता है, जिससे आशा बहू सीएचसी मरीज को
ले जाने के बजाए उसके यहां लेकर आती हैं। सम्राट हॉस्पिटल का औचक
निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर रजिस्ट्रेशन पाया गया। साथ ही एक डाक्टर
डियुटी करते पाए गए।