देखे वीडियो – क्या कहा अतुल राय ने सरेंडर करने के पहले अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को
तारिक आज़मी
वाराणसी. लोकसभा चुनाव के पहले से चला आ रहा अतुल राय मामले में असमंजस आज अंततः समाप्त हो गया और घोसी से बसपा सांसद अतुल राय ने आज वाराणसी के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अतुल राय बलात्कार के आरोप में वांछित थे। लगभग डेढ़ माह पहले वाराणसी के लंका थाने में बलिया की मुल निवासिनी एक युवती ने अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाते हुवे बलात्कार और अन्य सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था।
मुक़दमा दर्ज होने के बाद से ही घोसी सांसद अंडरग्राउंड हो गए थे और पुलिस इस मामले में तभी से उनकी तलाश में जुटी थी। इस दौरान हुवे लोकसभा चुनावों में अतुल राय ने भारी जीत दर्ज किया था। इस बीच अतुल राय गिरफ़्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी गए मगर कही से उनको राहत नही मिली। इस दौरान पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच अतुल राय ने अदालत में सरेंडर करने की अनुमति मांगी थी। मगर वह सरेंडर नही कर सके थे। इस बीच पुलिस के द्वारा अतुल राय के आवास की कुर्की हेतु आदेश के लिये अदालत से आग्रह किया था।
आज सुबह ही सांसद अतुल राय के सरेंडर करने की चर्चाये थी। इस दौरान अतुल राय का एक वीडियो भी वायरल हुवा जिसमे उन्होंने घोसी की जनता को संबोधित करते हुवे खुद को राजनैतिक षड़यंत्र के तहत फंसाया गया बताया। इस दौरान कचहरी परिसर में सांसद अतुल राय समर्थको की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही थी। इस सुगबुगाहट पर लंका पुलिस ने कचहरी में घेरेबंदी करके अतुल राय की गिरफ़्तारी का प्रयास किया। परन्तु पुलिस का यह प्रयास असफल रहा और अतुल राय अधिवक्ता अनुज यादव के साथ अदालत में सरेंडर कर गए। इस दौरान अदालत परिसर में भी अतुल राय समर्थको की काफी भीड़ रही। अदालत ने सांसद अतुल राय को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया। वही लंका पुलिस का प्रकरण में कहना है कि वह कस्टडी रिमांड मिलने पर अतुल राय से वारदात के संबंध में पूछताछ करेगी।