बांदा – सूरत कोचिंग अग्निकांड के बाद प्रशासन ने कसी कमर, मानक पर संचालित होंगी कोचिंग सेंटर, एक माह में पूरा करें अहर्ताएं
प्रत्यूष मिश्रा
बांदा – बीते दिनों पूर्व सूरत गुजरात के एक कोचिंग सेंटर में संचालित कोचिंग के दौरान अचानक आग लग जाने की वजह से कोचिंग में अध्ययनरत छात्रों में से 20 से 22 छात्रों की अग्निकांड हादसे मे जान चली गई थी। जिसको देखते हुए पूरे देश के प्रशासनिक तंत्र द्वारा कोचिंग सेंटरों को मानक युक्त और अहर्ता पूर्ण बनाने के लिए एक गाइडलाइन तैयार करके के अनुसरण पर कार्य करने की निर्देश दिए गए हैं।
आज इसी क्रम पर जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में जिले के 50 कोचिंग सेंटर संचालकों को बुलाकर साथ में प्रशासनिक अमले के संरक्षण में निर्देशित व मानक निर्धारित कोचिंग सेंटर संचालन करने के ही आदेश दिए है। उधर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया है कि 1 माह के अंतराल में मानक पूरा ना करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में प्रशासनिक अमले के साथ अग्निशमन के कर्मचारी और सदर एसडीएम भी मौजूद रहे।