सपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। सपा जिलाध्यक्ष मो० आरिफ सिद्दीकी ने गुरुवार को हॉस्टल चौराहे स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक के बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित 11सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें प्रजापति समाज के व्यक्तियों को चिन्हित कर मिट्टी का बर्तन बनाने हेतु जमीन का पट्टा देने, बिंद समाज के व्यक्तियों को मत्स्य पालन हेतु तालाब का पट्टा व पासी समाज के व्यक्तियों को भेड़ पालन को पट्टा देने की मांग की।
उन्होंने मौर्य समाज के ऐसे व्यक्तियों को जो सब्जी की खेती करते हैं उन्हें खेती करने के लिए पट्टा, भदोही तहसील के जमुनीपुर ग्राम के सैकड़ों गरीब लोग जो वर्षों से भाट बिरादरी के रूप में भूमिहीन है उन्हें आवास के लिए पट्टा तथा भदोही में रेवड़ापरसपुर रेलवे फाटक पर दिनभर जाम लगा रहता है,सड़कें गड्ढा युक्त होकर पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। तथा चौरी रोड रेलवे फाटक से रामरायपुर भदोही बाईपास तक सड़क का नया निर्माण किए जाने की मांग की। सपा जिला अध्यक्ष ने धौराहरा पुल पर नए पुल का निर्माण कराकर भदोही को जाम से मुक्ति दिलाने तथा भदोही के अहमद गंज रेलवे फाटक के दोनों तरफ दीवार खड़ी कर गड्ढा खोदकर सीमा से पूर्व ट्रैफिक बंद कर आवागमन ठप कर दिया गया है। जिससे आम नागरिकों को बुरी तरह से परेशानी हो रही है बताया कि पहली जुलाई से स्कूल व कालेज खुल रहे हैं। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाएगा तथा व्यापारियों का कामकाज भी बिल्कुल बंद हो जायेगा।
रेलवे किनारे के खोदे गए गड्ढे से आम नागरिक एवं बच्चे उसमें गिरकर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। इस परेशानी से निजात दिलाने का कार्य किया जाए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में स्वीकृत भदोही मिर्जापुर सड़क निर्माण फोरलेन बिल्कुल ठप कर दिया गया है,जो आधा अधूरा पड़ा है। तत्काल उसे पूर्ण किया जाए एवं अहमदगज गजिया रेलवे फाटक के ऊपर पुल स्वीकृत किया गया था जो निर्माणाधीन है पिछले दो वर्षों में एक दिन भी फ्लाईओवर निर्माण में काम नहीं लगा है। जिससे सीधे-साधे यह दर्शाता है। कि पूर्व के अखिलेश यादव की सरकार में स्वीकृत कार्यों को रोक दिया गया है। बताया कि भदोही की जनता बहुत परेशान है राज्य सरकार विकास कार्य ठप करके बिल्कुल शांत बैठी है। जनता के पक्ष में बिना नुकसान के गजिया रेलवे फाटक पर अस्थाई समाधान हम सभी पार्टी के लोग चाहते हैं। समाजवादी पार्टी जनहित के मुद्दे पर सदैव आगे रही है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अहमद गजिया में फ्लाई ओवर के निर्माण में मंदिर का नुकसान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके अलावा फ्लाईओवर के नाम पर दुकान या मकान तोड़ना ऐसी कार्रवाई को हम सभी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि व्यापारियों का मकान या दुकान अथवा मंदिर तोड़ी गई तो समाजवादी पार्टी अहिंसक आंदोलन करने पर बाध्य होगी।