लिंक फेल होने से तत्काल टिकट की लाईन में लगे मायूस हुए यात्री
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज,भदोही। पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय तत्काल की लाइन में लगे यात्री झेल गए जब ऐन वक्त पर लिंक फेल हो जाने की सूचना बुकिंग बाबू ने दे दी। बताते चले पिछले कई हफ़्तों से तत्काल एसी ,और स्लीपर के लिए देर रात से ही लाईन लगाकर खड़े यात्री उस समय अपने आपको ठगा महसूस करते है जब इस भीषण धूप और उमस में लिंक रहने पर भी उन्हें टिकट नही मिल पाता सारे सीट बुक हो जाया करते है।
तत्काल टिकट के लिए खड़े एसी क्लास के लोगों को खुश टिकट प्राप्त हो गया लेकिन वही 11:00 बजे स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट का समय हुआ उसके 20 मिनट पहले ही लिंक फेल हो गया जिससे लाइन में खड़े लोग मायूस हो गए आखिर ऐसा क्यों होता है क्या किसी हैकर के द्वारा रेलवे के तत्काल के लिंक को हैक कर लिया गया है या फिर कम्प्यूटर आपरेटर के पास अनुभव की कमी है।
आज बृहस्पतिवार को भी वही हुवा जब काफी की संख्या में स्लीपर टिकट के लिए लंबी लाइन में खड़े यात्रियों को बुकिंग बाबू ने बताया कि लिंक फेल है सुनते ही यात्री परेशान हो गए वहीं रिजर्वेशन के लिए समाचार लिखे जाने तक 1:00 बजे तक लिंक नहीं आया था जिससे रिजर्वेशन के लिए खड़े लोग भी मायूस होकर वापस अपने घर लौट गए।