गुरुग्रन्थ साहब की बेअदबी करने वाले आरोपी की जेल में कथित तौर पर हत्या
आदिल अहमद
चड़ीगढ़। पंजाब के बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी की नाभा जेल में दो कैदियों ने शनिवार की शाम को कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब सवा पांच बजे की है। महिंदरपाल उर्फ बिट्टू पर अन्य कैदियों ने हमला कर दिया। उसे पटियाला के निकट नाभा सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि बिट्टू (49) पर दो कैदियों गुरुसेवक सिंह और मनिंदर सिंह ने कथित तौर पर हमला किया जो हत्या मामले में नाभा जेल में बंद हैं। बिट्टू फरीदकोट का रहने वाला था। इस घटना के बाद तमाम शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CM अमरिंदर सिंह खुद पूरे मामले पर निगाह बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि बिट्टू पंजाब के बरगाड़ी में 2015 में हुए गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी के मामले में मुख्य आरोपी था और उसे नाभा की उच्च सुरक्षा जेल में रखा गया था। बयान में कहा गया है कि जेलों के अतिरिक्त महानिदेशक रोहित चौधरी तथ्य परक समिति के प्रमुख होंगे। इस समिति से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।