अवैध ब्रेकर बने राहगीरों की जान के दुश्मन
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज, भदोही। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के अंतर्गत विगत कई माह से विभिन्न मुहल्लों में गैर कानूनी तरीके से पालिका प्रशासन के कर्मियों द्वारा ब्रेकर बनाया जाना आने जाने वाले राहगीरों सहित महिलाओं, वृद्धजनों के गिरकर घायल होने का सबब बन गया है।
गुरुवार को एक बार फिर इस ब्रेकर के चलते एक गरीब बृद्ध की कमर ही टूट गई। रोज कमाने खाने वाला गरीब आदमी अपनी ट्राली पर समान लाद कर जा रहा था। अचानक उचे ब्रेकर के कारण उसके ट्रार्ली का अगला पहिया टूट कर अलग हो जाने के कारण जहां उसे आर्थिक नुकसान हुआ वही रोजी-रोटी छिन जाने से लाचार होकर वह बार-बार इन बने ब्रेकरों को देखकर कोस रहा था कि न जाने किस घड़ी में ये ब्रेकर बन जाने के चलते हम गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर दूसरी तरफ नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने बीते दिनों अवैध ब्रेकर को हटाए जाने की मांग नगर पालिका प्रशासन से की थी।
लेकिन आज तक इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में दूसरी तरफ उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर कविता मीणा के संज्ञान में भी अवैध ब्रेकर का मामला पहुंचा था लेकिन उन्होंने भी कार्रवाई के नाम पर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। इस मामले को लेकर व्यापारी सूरज मोदनवाल, अश्विनी अग्रवाल, अभिनव पांडेय ने अभिलंब ब्रेकर को हटाये जाने की पालिका व जिला प्रशासन से मांग की है।