धनगढ़ी में बम विस्फोट, एक की मृत्यु छः घायल
फारुख हुसैन
गौरीफांटा खीरी। पड़ोसी मुल्क कैलाली जिले के धनगढ़ी नगर में शहीद गेट के पास स्तिथ नीलम होटल में भारी बिस्फोट हुआ है जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी घायल मरीज लक्ष्मण सेटोला , मोविन, जितेंद्र यादव,एवम होटल संचालक केशव पांडे को नजदीकी माया मैट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
धनगढ़ी वाडा (थाना) प्रमुख प्रहरी निरीक्षक श्री पुष्कर पन्त ने बताया है कि घटित विस्फोट की घटना की गहनता से जांच पड़ताल जारी है जल्द ही सच्चाई का पूरा पता कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घायलों में एक युवक राम सिंह (कंचनपुर)निवासी विप्लव गुट की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है तथा चार अन्य की हालत गंभीर बतायी गयी है जिन्हें इलाज हेतु बाहर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतरिक्त जांच पड़ताल के दौरान मौके पर घटना स्थल से से न पा 3144 नंबर की मोटर साइकिल एवम एक चाईनीज पिस्तौल 9 एम एम की बरामद हुई है ।
सीमा पर हुआ हाई अलर्ट
पड़ोसी मुल्क नेपाल के धनगढी में उस वख्त कोहराम मच गया जब एक खाने के होटल में भारी विस्पोट की घटना को अंजाम दिया गया, विस्पोट इतना बड़ा था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल हुए चार लोगों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है, विस्पोट की जगह को पूरी तरह सील कर दिया गया है और एक एक चीज़ को बारीकी से जांचा जा रहा है, विस्पोट स्थल से एक नेपाल नो. मोटरसाइकिल और एक चाइनीज़ 9 एम एम की पिस्टल भी बरामद की गई है, जाच अधिकारियों के अनुसार विस्पोट के पीछे जानी समझी साजिश है ।
इस विस्पोट के बाद इंडो नेपाल के गौरीफंटा बॉडर को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है और सभी की गहनता से चेकिंग की जा रही है।